ज्योति रंधावा पहले दौर के बाद शीर्ष 10 में

दोहा, 17 फरवरी (भाषा) भारत के अनुभवी गोल्फर और पूर्व एशियाई टूर नंबर एक ज्योति रंधावा 25 लाख डॉलर इनामी इंटरनेशनल सीरीज कतर गोल्फ प्रतियोगिता के पहले दौर के बाद संयुक्त नौवें स्थान पर हैं।

दोहा, 17 फरवरी (भाषा) भारत के अनुभवी गोल्फर और पूर्व एशियाई टूर नंबर एक ज्योति रंधावा 25 लाख डॉलर इनामी इंटरनेशनल सीरीज कतर गोल्फ प्रतियोगिता के पहले दौर के बाद संयुक्त नौवें स्थान पर हैं।

पचास वर्षीय रंधावा ने पहले दौर में एक अंडर 71 का स्कोर बनाया।

थाईलैंड के सुरादित योंगचारोएंचाई ने चार अंडर पार 68 का स्कोर बनाकर शानदार शुरुआत की और वह पहले स्थान पर काबिज हैं।

अन्य भारतीयों में शिव कपूर, एसएसपी चौरसिया, गगनजीत भुल्लर और करणदीप कोचर ने इवन पार 72 का कार्ड खेला और संयुक्त 18वें स्थान पर हैं।

अनुभवी जीव मिल्खा सिंह (74) संयुक्त 44वें स्थान पर, राशिद खान (75) संयुक्त 63वें, वीर अहलावत (76) और एस चिक्कारंगप्पा (76) संयुक्त 85वें स्थान पर हैं

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख