ग्रेटर नोएडा, 25 दिसंबर (भाषा) विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन और जैसमीन लम्बोरिया ने सोमवार को यहां महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 60 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेना का प्रतिनिधित्व कर रही राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैसमीन ने क्वार्टरफाइनल में महाराष्ट्र की पूनम कैथवास को रैफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने के बाद पराजित किया।
वह सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश की मेनका देवी के सामने होंगी जिन्होंने तमिलनाडु की पीएस गिरजा को 4-1 के विभाजित फैसले में मात दी।
2022 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली हरियाणा की मनीषा ने मिजोरम की टीसी लालरेमरूयाती पर 5-0 से जीत दर्ज की।
अब उनका सामना 2018 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता पंजाब की सिमरनजीत कौर से होगा।
60 किग्रा और 66 किग्रा वजन के दो ही वर्ग बचे हैं जिसमें भारतीय मुक्केबाजों को पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करना है।
2021 विश्व युवा चैम्पियन अरूंधती चौधरी ने 66 किग्रा वजन वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में पंजाब की कोमलप्रीत कौर को 5-0 से हराया।
मौजूदा विश्व चैम्पियन स्वीटी बूरा भी रैफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने के बाद 81 किग्रा के सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं।
Source: PTI News