सैंटियागो, 30 नवंबर ( भाषा ) भारतीय टीम ने एफआईएच महिला जूनियर हॉकी विश्व कप में कनाडा को 12 . 0 से हराकर शानदार शुरूआत की ।
भारत के लिये मुमताज खान ने चार ( 26वां, 41वां, 54वां और 60वां) , अन्नु (चौथा, छठा, 39वां मिनट ) और दीपिका सोरेंग ( 34वां, 50वां और 54वां ) ने तीन तीन गोल किये ।
डिप्पी मोनिका टोप्पो ने 21वें मिनट में और नीलम ने 45वें मिनट में गोल दागे ।
भारत ने आक्रामक शुरूआत की और जल्दी ही अन्नु ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल दागकर बढत दिला दी । दो गोल करने के बावजूद भारत ने आक्रामक खेल जारी रखा और पहले क्वार्टर तक बढत 2 . 0 की बनी रही ।
दूसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा रहा । डिप्पी और मुमताज ने इसका फायदा उठाकर एक एक फील्ड गोल दाग दिया ।
इस बीच कनाडा को मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया । हाफटाइम तक भारत के पास चार गोल की बढत थी ।
दूसरे हाफ में दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किया जिसके बाद अन्नु ने भी हैट्रिक पूरी की । मुमताज ने अपना दूसरा गोल भी दागा । वहीं नीलम ने पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत की बढत 8 . 0 की कर दी ।
आखिरी क्वार्टर में दीपिका और मुमताज ने गोल दागे ।
भारत का सामना शुक्रवार को जर्मनी से होगा ।
Source: PTI News