कोझिकोड, 18 अप्रैल (भाषा) जमशेदपुर एफसी ने मंगलवार को यहां अपने अंतिम ग्रुप मैच में मेजबान गोकुलम केरल को 3-2 से हराकर सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप चरण का अंत अपने सभी मुकाबले जीतकर किया।
टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में जमशेदपुर एफसी एकमात्र टीम रही जिसने ग्रुप चरण में लगातार तीन जीत दर्ज की।
गोकुलम केरल को 33वें मिनट में घाना के फारवर्ड सैमुअल कोनी ने बढ़त दिलाई लेकिन जमशेदपुर की टीम ने एक मिनट के भीतर ऑस्ट्रेलिया के स्ट्राइकर हैरी सॉयर के गोल से बराबरी हासिल कर ली।
फारूख चौधरी ने 58वें मिनट में जमशेदपुर की टीम को आगे किया लेकिन इस बार गोकुलम ने 62वें मिनट में सैमुअल के गोल से स्कोर 2-2 कर दिया।
इशान पंडिता ने इसके बाद जमशेदपुर की टीम को 3-2 की बढ़त दिलाई जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।
Source: PTI News