चेन्नई, 10 अगस्त (भाषा) बुची बाबू आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट छह साल के बाद फिर से शुरू होगा और इस साल इसका आयोजन 15 अगस्त से 11 सितंबर तक किया जाएगा।
इससे पहले आखिरी बार इस टूर्नामेंट का आयोजन 2016-17 के सत्र में किया गया था। इस बार इसका आयोजन पहली बार चार दिवसीय प्रारूप में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 28 दिन तक चलेगा।
इस टूर्नामेंट में दो स्थानीय टीमों टीएनसीए अध्यक्ष एकादश और टीएनसीए एकादश सहित कुल 12 टीमें भाग लेंगी। अन्य टीमों में भारतीय रेलवे, हरियाणा, बड़ौदा, मुंबई, दिल्ली, केरल, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और बंगाल शामिल हैं।
टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा जिसमें प्रत्येक में तीन तीन टीमें होंगी। प्रत्येक ग्रुप से चोटी पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
टूर्नामेंट की घोषणा करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा, ‘‘बुची बाबू टूर्नामेंट कई भारतीय क्रिकेटरों के लिए मील का पत्थर रहा है। इस टूर्नामेंट को पुनर्जीवित करना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है।’’
भाषा
Source: PTI News