गुरुग्राम, 24 फरवरी (भाषा) अंगद चीमा ने शुक्रवार को यहां दूसरे दौर में एक अंडर 71 का स्कोर बनाया जिससे वह हीरो इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ और कुल संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।
जर्मनी के यानिक पॉल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह पांच शॉट की बढ़त पर हैं।
चंडीगढ़ के गोल्फर चीमा ने अन्य भारतीयों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन बर्डी जमाई लेकिन इसके साथ ही दो बोगी भी की।
वह तीन अन्य खिलाड़ियों जर्मनी के मार्सेल सिएम (70), आइसलैंड के गुडमुंदूर क्रिस्टजानसन (71) और फिनलैंड के मिक्को कोरहोनेन (72) के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।
कुल 16 भारतीय खिलाड़ियों ने कट में जगह बनाई जो चार ओवर पर गया।
भाषा
Source: PTI News