श्रीनगर, दो दिसंबर (भाषा) भारत के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी इश्फाक अहमद ने कहा है कि घाटी में खेल को अगले स्तर पर ले जाने के मद्देनजर खिलाड़ियों के कौशल को निखारने के लिए प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट महत्वपूर्ण हैं।
भारतीय अंडर-16 पुरुष टीम के पूर्व मुख्य कोच अहमद ने यहां ‘रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स (आरएफवाईएस)’ द्वारा यहां अंडर-21 वर्ग में जमीनी स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिताओं के आयोजन के बाद यह बात कही।
आरएफवाईएस लड़कों के लिए अंडर-15 वर्ग और लड़कियों के लिए अंडर-19 वर्ग में भी टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए तैयार है।
आई-लीग की टीम रीयल कश्मीर के मौजूदा कोच अहमद ने कहा,‘‘ यह युवा टीमों के लिए शानदार खबर है। इससे उन्हें लगातार प्रशिक्षण का मौका मिल रहा है। अतीत में प्रतिस्पर्धा की कमी यहां एक बड़ा मुद्दा था लेकिन आरएफवाईएस ने यह शानदार पहल की है। यह कश्मीर में फुटबॉल के लिए एक सकारात्मक संकेत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमारी युवा पीढ़ी को मैचों के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से विकसित होने के साथ अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने में मदद मिलेगी।’’
Source: PTI News