गोकुलम केरल ने स्पोर्ट्स ओडिशा को 8-1 से हराया

अहमदाबाद, 29 अप्रैल (भाषा) मौजूदा चैंपियन गोकुलम केरल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां इंडियन वूमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में स्पोर्ट्स ओडिशा को 8-1 से करारी शिकस्त देकर एक और बड़ी जीत दर्ज की।

अहमदाबाद, 29 अप्रैल (भाषा) मौजूदा चैंपियन गोकुलम केरल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां इंडियन वूमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में स्पोर्ट्स ओडिशा को 8-1 से करारी शिकस्त देकर एक और बड़ी जीत दर्ज की।

गोकुलम ने लीग के अपने पहले मैच में कोलकाता के ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ 8-2 से जीत दर्ज की थी।

पिछले मैच में पांच गोल करने वाली नेपाल की फारवर्ड सवित्रा भंडारी में अपना अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखते हुए इस मैच में चार गोल दागे।

इस बीच ईस्ट बंगाल एफसी ने कहानी एफसी को 1-0 से हराकर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की। ईस्ट बंगाल पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख