कटक, 25 दिसंबर (भाषा) गुजरात जायंट्स ने सोमवार को यहां राजस्थान वारियर्स को 41-30 से हराकर अल्टीमेट खो खो के दूसरे सत्र में जीत से शुरूआत की।
गुजरात जायंट्स की जीत में पी नारासय्या ने आठ अंक का योगदान दिया।
उनके अलावा संकेत कदम और सूयश गारगाटे ने छह छह अंक जुटाये।
गुजरात जायंट्स मंगलवार को मुंबई खिलाड़िज से भिड़ेगी जबकि गत चैम्पियन ओडिशा जगरनॉट्स का सामना चेन्नई क्विक गन्स से होगा।
Source: PTI News