चटगांव, 16 दिसंबर ( भाषा ) भारत ने शुभमन गिल (110 रन) के बाद चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) के शतक पूरा होते ही शुक्रवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित की जिससे उसकी बढ़त 512 रन की हो गयी।
भारतीय कप्तान के एल राहुल ने हालांकि बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रन पर समेटने के बाद फॉलोआन नहीं देने का फैसला किया था।
राहुल ने गिल (110 रन) के आउट होने बाद पुजारा का शतक पूरा होते ही दूसरी पारी घोषित कर दी। विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाये थे। इससे बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रन का लक्ष्य मिला।
Source: PTI News