जकार्ता (इंडोनेशिया), 18 नवंबर (भाषा) भारत के गगनजीत भुल्लर ने शनिवार के यहां तीसरे दौर में 63 के स्कोर के साथ इंडोनेशिया मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में सात शॉट की बढ़त बना ली।
तीसरे दौर में आठ अंडर 63 के स्कोर से भुल्लर का कुल स्कोर 20 अंडर हो गया है और वह दूसरे स्थान पर चल रहे स्पेन के डेविड पुइग (62) से सात शॉट आगे हैं।
इंडोनेशिया में चार बार के विजेता 35 साल के भुल्लर इस तरह देश में पांचवें खिताब की ओर बढ़ रहे हैं।
अन्य भारतीयों में वीर अहलावत (65) 12 अंडर के कुल स्कोर से संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि करणदीप कोच्चर (65) संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं।
एस चिकारंगप्पा (68) संयुक्त 13वें जबकि राशिद खान (71) संयुक्त 40वें, हनी बैसोया (73) संयुक्त 58वें और अनिर्बान लाहिड़ी (77) संयुक्त 70वें स्थान पर हैं।
Source: PTI News