खेल मंत्री ठाकुर ने साइ पटियाला केन्द्र में 300 बिस्तर वाले छात्रावास का उद्घाटन किया

पटियाला, 17 दिसंबर (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के पटियाला केंद्र में 26.77 करोड़ रूपये की लगात से बने 300 बिस्तर वाले नये छात्रावास का शनिवार को केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उदघाटन किया।

पटियाला, 17 दिसंबर (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के पटियाला केंद्र में 26.77 करोड़ रूपये की लगात से बने 300 बिस्तर वाले नये छात्रावास का शनिवार को केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उदघाटन किया।

ठाकुर ने इस मौके पर पूर्व महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद और पीटी उषा को समर्पित पुनर्निर्मित छात्रावासों के साथ नयी सुविधा का उद्घाटन किया, जिसके उन्नयन के लिए सरकार को 5.25 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े।

ठाकुर ने यहां नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनएसएनआईएस) में शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में पहली बार जोड़े गए खेल प्रदर्शन विश्लेषण पाठ्यक्रम का भी उद्घाटन किया।

इस पाठ्यक्रम के छात्रों के पहले बैच को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा, ‘‘ पाठ्यक्रम में खेल विज्ञान और खेल प्रदर्शन विश्लेषण को शामिल करना एक एथलीट की वास्तविक क्षमता का आकलन करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह लंबे समय तक भारत के समग्र प्रदर्शन को बेहतर बनाने कारगर होगा।’’

ठाकुर ने इस मौके पर 400 से अधिक एथलीटों और प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की और उन्हें खेलों पर ध्यान केंद्रित करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने एथलीटों से केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं और वर्तमान व्यवस्था में सुधार के बारे में जानकारी मांगी।

साइ पटियाला केन्द्र के खिलाड़ियों ने साल 2021 में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में छह खेलों में कुल 72 पदक जीते, जो इस साल बढ़ कर 195 हो गया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइ पटियाला के एथलीटों ने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप, यूरोपियन ओपन और जूनियर विश्व चैंपियनशिप जैसी प्रतियोगिताओं में 19 पदक जीते हैं।

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख