नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) पिछले 12 वनडे विश्वकप से जुड़े तमाम प्रश्न और जवाब से संबंधित पुस्तक ‘ क्रिकेट विश्व कप प्रश्नोत्तरी’ का बुधवार को यहां विमोचन किया गया।
इस पुस्तक में 1975 से लेकर 2019 तक के वनडे विश्वकप से जुड़े कई रोचक सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं।
इस पुस्तक के लेखक हिंदी के मशहूर क्रिकेट लेखक और आंकड़ेबाज विकास लूथरा हैं जो 90 के दशक में ‘क्रिकेट वर्ल्ड’ नामक पत्रिका का संपादन किया करते थे। वह क्रिकेट के आंकड़ेबाजों और इतिहासकारों से जुड़ी संस्था के सदस्य भी हैं।
यह पुस्तक 382 पेज की है और मशहूर नोशन प्रेस ने इसका प्रकाशन किया है। पुस्तक नोशन प्रेस बुक स्टोर, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
Source: PTI News