चटगांव, 16 दिसंबर ( भाषा ) कप्तान के एल राहुल और युवा शुभमन गिल ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को लंच तक भारत को दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 36 रन पर पहुंचाया जबकि कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेकर बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रन पर समेट दिया ।
लंच के समय राहुल 20 और गिल 15 रन बनाकर खेल रहे थे । भारत के पास कुल 290 रन की बढत हो गई है क्योंकि कप्तान राहुल ने फॉलोआन नहीं देने का फैसला किया ।
पिछले 22 महीने में पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 रन देकर पांच विकेट लिये । बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 55 . 5 ओवर ही खेल सकी ।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 13 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये ।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने दूसरे ही ओवर में स्पिनर तैजुल इस्लाम को गेंद सौंपी चूंकि तेज गेंदबाज इबादत हुसैन की कमर में दर्द था । गिल विवादित डीआरएस फैसले पर पगबाधा आउट होने से बचे ।
इससे पहले कुलदीप ने इबादत (17) को आउट करके अपने कैरियर में तीसरी बार पारी के पांच विकेट लिये ।
Source: PTI News