कुक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

लंदन, 13 अक्टूबर (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है जिससे उनके 20 साल तक चले पेशेवर करियर का भी अंत हो गया।

लंदन, 13 अक्टूबर (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है जिससे उनके 20 साल तक चले पेशेवर करियर का भी अंत हो गया।

कुक ने 2018 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन वह काउंटी टीम एसेक्स की तरफ से अगले पांच वर्षों तक खेलते रहे।

इस सलामी बल्लेबाज का एसेक्स के साथ अनुबंध वर्तमान सत्र के समाप्त होने के साथ ही खत्म हो गया था और उन्होंने इसे बढ़ाने का फैसला नहीं किया। उन्होंने 2003 में काउंटी चैंपियनशिप में पदार्पण किया और तब से वह एसेक्स की टीम का अहम हिस्सा थे।

कुक ने बयान में कहा,‘‘क्रिकेट को अलविदा कहना आसान नहीं है। क्रिकेट मेरे लिए मेरे काम से भी बढ़कर है। इसके कारण में उन स्थानों पर भी गया जहां जाने के बारे में मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। मैं उन टीमों में शामिल रहा जिनका हिस्सा बनने के लिए मैंने कभी सोचा नहीं था। सबसे महत्वपूर्ण मैंने कुछ अच्छे दोस्त बनाए जिनके साथ मेरी दोस्ती ताउम्र रहेगी।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख