चिआंग मई (थाईलैंड), आठ सितंबर (भाषा) भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने यहां उच्च रैंकिंग वाले इराक के खिलाफ किंग्स कप के सेमीफाइनल में अपनी टीम से जीत छीनने के लिए रेफरी की आलोचना की है।
सुनील छेत्री के बिना खेल रही भारतीय टीम ने विवादास्पद पेनल्टी पर एक गोल गंवाया और अपने से ऊंची रैंकिंग वाले इराक को हराने में नाकाम रही । टीम को बृहस्पतिवार को पेनल्टी शूटआउट में पराजय झेलनी पड़ी ।
स्टिमक ने सोशल मीडिया पर टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए लिखा कि ऐसा भी दिन आयेगा जब रेफरी का विवादित फैसला भी हमें जीत दर्ज करने से नहीं रोक पायेगा।
उन्होंने लिखा, ‘‘ हमारे खिलाड़ियों ने आज रात मैदान पर अपना सबकुछ झोक दिया और मुझे उन पर बहुत गर्व है। किसी ने आज उन्हें जीत से वंचित करने का फैसला किया था, लेकिन वह समय जल्द ही आएगा जब रेफरी भी हमारी टीम को मैच जीतने से नहीं रोक पायेगा।’’
भारत का सामना अब कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में लेबनान से होगा । फाइनल इराक और थाईलैंड के बीच खेला जायेगा ।
भारतीय टीम 79वें मिनट तक 2 – 1 से आगे थी जब रेफरी ने इराक को पेनल्टी दी । इराक के स्ट्राइकर ऐमेन गाधबान बाक्स में दो डिफेंडरों से भिड़ गए थे । यह पेनल्टी बन नहीं रही थी लेकिन ऐमेन ने इस पर गोल दागकर स्कोर 2 – 2 से बराबर कर दिया ।
ईराक ने शूटआउट में 5 – 4 से जीत दर्ज की । शूटआउट भारत के लिये ब्रेंडन फर्नांडिस गोल नहीं कर सके ।
फीफा रैंकिंग में इराक 70 वें स्थान पर है जबकि भारतीय टीम 99वें स्थान पर है।
महेश नाओरेम ने 16वें मिनट में भारत को बढत दिलाई। करीम अली ने 28वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके स्कोर को 1-1 कर दिया।
इराक के कप्तान जलाल हसन के आत्मघाती गोल पर भारत ने 51वें मिनट में बढत बनाई जो बाद में ऐमेन ने उतार दी ।
इस हार के साथ भारत का इस साल 12 मैचों का विजय अभियान भी थम गया ।
Source: PTI News