किरन जॉर्ज इंडोनेशिया मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में

जकार्ता, 23 जनवरी ( भाषा ) भारत के किरण जॉर्ज ने इंडोनेशिया मास्टर्स 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल क्वालीफाइंग दौर में दो करीबी जीत के बाद मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया ।

जकार्ता, 23 जनवरी ( भाषा ) भारत के किरण जॉर्ज ने इंडोनेशिया मास्टर्स 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल क्वालीफाइंग दौर में दो करीबी जीत के बाद मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया ।

कोच्चि के 23 वर्ष के जॉर्ज ने अब तक दो सुपर 100 खिताब 2022 ओडिशा ओपन और 2023 डेनमार्क मास्टर्स जीते हैं । उन्होंने इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्टावितो को 21 . 17, 12 . 21, 21 . 15 से हराया । इससे पहले उन्होंने फ्रांस के एलेक्स लेनियर को 12 . 21, 21 . 18, 22 . 20 से मात दी थी ।

मुख्य ड्रॉ में सातवीं वरीयता प्राप्त एच एस प्रणय पूर्व विश्व चैम्पियन सिंगापुर के लो कीन यू के खिलाफ अभियान का आगाज करेंगे । वहीं लक्ष्य सेन का सामना चीन के वेंग होंग यांग से होगा । किदाम्बी श्रीकांत की टक्कर मलेशिया के ली जि जिया से होगी जबकि 30वीं रैंकिंग वाले प्रियांशु राजावत का सामना डेनमार्क के रास्मस गेमके से होगा ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख