नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) कलिंगा सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट नौ जनवरी से ओडिशा में दो स्थानों पर खेला जाएगा, जिसमें इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और आईलीग की टीमें भाग लेंगी और विजेता को एएफसी चैंपियंस लीग 2 के प्रारंभिक चरण में खेलने का मौका मिलेगा।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को जारी बयान में कहा,‘‘टूर्नामेंट में टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा। प्रत्येक ग्रुप में चार-चार टीम होगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इसके बाद 28 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा।’’
आईलीग की टीमों को कलिंगा के सुपर कप के ग्रुप चरण में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर्स में खेलना होगा। क्वालीफायर्स की चोटी की चार टीम ग्रुप चरण में खेलेंगी।
बयान के अनुसार,‘‘कलिंगा सुपर कप की चैंपियन टीम को एशियाई चैंपियंस लीग 2 के प्रारंभिक चरण में खेलने के लिए नामित किया जाएगा।’’
भाषा
Source: PTI News