मैड्रिड, 16 अक्टूबर (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा यहां एक्सियोना ओपन डी एस्पाना गोल्फ टूर्नामेंट के अंतिम दौर में एक ओवर 71 का निराशाजनक कार्ड खेलकर संयुक्त 35वें स्थान पर रहे।
शुभंकर ने पहले दो दिन समान 66 का स्कोर बनाया था और दूसरे दौर के बाद वह संयुक्त दूसरे स्थान पर थे। अगले दो दिन हालांकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिससे उनकी सत्र की आखिरी प्रतियोगिता डीपी वर्ल्ड टूर चैंपियनशिप में जगह बनाने का रास्ता कठिन हो गया है।
फ्रांस के मैथ्यू पावोन ने अपना पहला डीपी वर्ल्ड टूर खिताब जीता। पावोन ने पहले दिन 63 का कार्ड खेलकर शानदार शुरुआत की। इसके बाद अगले तीन दौर में उनका स्कोर 68-66-64 रहा और इस तरह से उन्होंने 23 अंडर के कुल स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया।
भाषा
Source: PTI News