अहमदाबाद, 27 अप्रैल (भाषा) ओडिशा एफसी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को यहां इंडियन वूमैस लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में सीआरपीएफ एफसी को 6-0 से करारी शिकस्त दी।
ओडिशा की टीम ने शुरू से मैच पर दबदबा बनाए रखा और 20वें मिनट में पहला गोल करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। सीआरपीएफ की टीम किसी भी समय उसके सामने चुनौती पेश नहीं कर पाए।
इस बीच ग्रुप बी के मैच में लॉर्ड्स एफए ने शाहीबाग पुलिस स्टेडियम में सेल्टिक क्वींस एफसी पर 4-0 से जीत हासिल की।
एक अन्य मैच में ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन ने एम मंदाकिनी देवी के गोल की मदद से किकस्टार्ट एफसी को 1-0 से पराजित किया।
Source: PTI News