इंदौर, 24 सितंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ बारिश से प्रभावित दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अब डकवर्थ लुइस पद्धति से 33 ओवर में 317 रन बनाने होंगे।
भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद पांच विकेट पर तीन विकेट पर 399 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जब नौ ओवर में दो विकेट पर 56 रन बनाए थे तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।
उस समय डेविड वार्नर 26 और मार्नस लाबुशेन 17 रन पर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया को नया लक्ष्य मिलने के बाद अब जीत के लिए 24 ओवर में 261 रन की दरकार है।
भाषा
Source: PTI News