एशियाई खेल : अर्जुन और अरविंद ने नौकायन लाइटवेट डबल स्कल में रजत जीता

हांगझोउ, 24 सितंबर ( भाषा ) भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने एशियाई खेलों में रविवार को नौकायन की पुरूष लाइटवेट डबल स्कल स्पर्धा में रजत पदक जीता ।

हांगझोउ, 24 सितंबर ( भाषा ) भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने एशियाई खेलों में रविवार को नौकायन की पुरूष लाइटवेट डबल स्कल स्पर्धा में रजत पदक जीता ।

भारतीय जोड़ी 6 : 28 . 18 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रही ।चीन के जुंजी फान और मान सुन ने 6 : 23 . 16 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक हासिल किया ।

उजबेकिस्तान के शखजोद नुरमातोव और सोबिरजोन सफरोलियेव ने कांस्य पदक अपने नाम किया ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख