कोलकाता, चार दिसंबर (भाषा) अर्जुन एरिगैसी ने टाटा स्टील शतरंज भारत के आखिरी दिन रविवार को यहां हिकारू नाकामुरा को पछाड़कर ब्लिट्ज खिताब जीता।
भारत के किशोरी खिलाड़ी के नाम 12.5 अंकों रहे जो अमेरिका के नाकामुरा से एक अंक अधिक था।
नाकामुरा के खिलाफ एरिगैसी पिछड़ रहे थे लेकिन अमेरिका के खिलाड़ी ने 30वें चाल में गलती की जहां से भारतीय खिलाड़ी ने मैच में दबदबा बनना शुरू किया और जीत दर्ज की।
एरिगैसी ने अपने साथी खिलाड़ी निहाल सरीन के साथ अपना अंतिम गेम ड्रॉ किया और एक अंक के अंतर से शीर्ष पर रहे।
आखिरी दिन दमदार प्रदर्शन करते हुए आर वैशाली ब्लिट्ज महिला चैंपियन बनकर उभरीं। उनका अभियान 13.5 अंकों के साथ समाप्त हुआ। वह बाद मारिया मुजीचुक (12 अंक) और हरिका द्रोणावल्ली (11 अंक) से आगे रहीं।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
Source: PTI News