एमबाप्पे ने पलटा पास, फाइनल मैच अतिरिक्त समय में खिंचा

लुसैल, 18 दिसंबर (भाषा ) काइलियान एमबाप्पे ने एक मिनट के भीतर दो गोल करके अर्जेंटीना की बढत उतारते हुए फ्रांस की विश्व कप फाइनल में चमत्कारिक वापसी कराई और निर्धारित समय तक स्कोर 2 . 2 से बराबर रहने पर मैच अतिरिक्त समय में खिंच गया ।

लुसैल, 18 दिसंबर (भाषा ) काइलियान एमबाप्पे ने एक मिनट के भीतर दो गोल करके अर्जेंटीना की बढत उतारते हुए फ्रांस की विश्व कप फाइनल में चमत्कारिक वापसी कराई और निर्धारित समय तक स्कोर 2 . 2 से बराबर रहने पर मैच अतिरिक्त समय में खिंच गया ।

एमबाप्पे ने पहले 80वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया और एक मिनट बाद दूसरा गोल करके स्कोर 2 . 2 कर दिया । इससे पहले अर्जेंटीना ने 80 मिनट तक 2 . 0 की बढत बना ली थी और लग रहा था कि लियोनेल मेस्सी अपने आखिरी विश्व कप में खिताब जीतने का सपना पूरा करने की ओर बढ रहे हैं ।

लेकिन एमबाप्पे ने अर्जेंटीना के साथ दुनिया भर में टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे दर्शकों खासकर मेस्सी समर्थकों को स्तब्ध कर दिया ।

अर्जेंटीना के लिये मेस्सी ने 23वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल किया । इसके 13 मिनट बाद एंजेल डि मारिया ने दूसरा गोल दागा था ।

मेस्सी के अब विश्व कप में पेले के समान 12 गोल हो गए हैं । वह एक ही विश्व कप में ग्रुप चरण और नॉकआउट चरण के हर मैच में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए ।

मेस्सी का यह रिकॉर्ड 26वां विश्व कप मैच है और उन्होंने जर्मनी के लोथार मथाउस का रिकॉर्ड तोड़ा । वह 2006 से अब तक पांच विश्व कप में 12 गोल कर चुके हैं ।

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख