एआईएफएफ में जल्द होगा महिला विभाग : प्रभाकरण

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव शाजी प्रभाकरण ने कहा कि महासंघ अपने ढांचागत सुधार के अंतर्गत महिलाओं के लिये विशेष विभाग बनाने की प्रक्रिया में है।

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव शाजी प्रभाकरण ने कहा कि महासंघ अपने ढांचागत सुधार के अंतर्गत महिलाओं के लिये विशेष विभाग बनाने की प्रक्रिया में है।

प्रभाकरण ने वलांका अलेमाओ की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय संस्था की महिलाओं की उप समिति की पहली बैठक के दौरान यह बात कही।

इस बैठक में उप महासचिव सुनंदो धर, पूर्व भारतीय खिलाड़ी थोंगम तबाबी देवी और सुजाता कर भी शामिल थे।

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी ने भी वीडियो कांफ्रेस के जरिये बैठक में हिस्सा लिया जिन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।

प्रभाकरण ने एआईएफएफ विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अब हम महिलाओं का अलग विभाग बनाने की प्रक्रिया में हैं। बालिकाओं के लिये ‘फेस्टिव फॉर फुटबॉल’ एक जनवरी से राज्य संघों द्वारा आयोजित किया जायेगा जो देश भर में महिलाओं की फुटबॉल को प्रोमोट करने के लिये होगा। ’’

समिति ने सिफारिश की कि राष्ट्रीय टीम की और अधिक पूर्व खिलाड़ियों को एआईएफएफ की ‘स्काउटिंग विंग’ में शामिल किया जाना चाहिए ताकिवे पूरे देश से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तलाश सकें।

समिति को लगता है कि भारत को 13 साल की उम्र से ही प्रतिभाओं को तलाशना शुरू कर देना चाहिए और फिर उन्हें तराशना चाहिए।

Source: PTI News

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news