वार्नर के प्रबंधक का दावा, गेंद से छेडछाड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी थी मंजूरी

मेलबर्न, नौ दिसंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर के प्रबंधन जेम्स एर्स्किन ने 2018 में केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ मामले  में सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने ऐसा करने की मंजूरी दी थी।

मेलबर्न, नौ दिसंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर के प्रबंधन जेम्स एर्स्किन ने 2018 में केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ मामले  में सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने ऐसा करने की मंजूरी दी थी।

एर्स्किन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में 2016 में होबर्ट टेस्ट में हार का सामना करने के बाद दो अधिकारियों ने खिलाड़ियों से ऐसा करने को कहा है।

केपटाउन टेस्ट के दौरान सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट गेंद पर रेगमाल रगड़ने के दोषी पाया गया था। इस मामले में टीम के तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर पर भी कार्रवाई हुई थी।

उस समय वार्नर को इस घटना का मुख्य सूत्रधार बताया गया था।

एर्स्किन ने ‘एसईएन’ से कहा, ‘‘ होबार्ट में जब टीम को दक्षिण अफ्रीका से शिकस्त मिली थी जब दो वरिष्ठ अधिकारी ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे और वे खिलाड़ियों को फटकार लगा रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस पर वार्नर ने कहा, ‘हमें गेंद को रिवर्स स्विंग करना होगा। और वह तभी संभव है जब हम उससे छेड़छाड़ करें’।’’

एर्स्किन ने बताया, ‘‘ वार्नर के इस जवाब पर अधिकारियों ने उन से ऐसा करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘ वार्नर ने अपना मुंह बंद रख कर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और साथी खिलाड़ियों का बचाव किया।’’

‘सैंडपेपर (रेगमाल) गेट’ मामले को ‘ सबसे बड़ा अन्याय’ करार देते हुए एर्स्किन ने कहा कि वार्नर को ‘पूरी तरह से खलनायक’ बना दिया गया था जबकि  ‘इस मामले में तीन से अधिक लोग शामिल थे’।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख