नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की प्रतियोगिता समिति ने अगले साल जनवरी से संस्थागत फुटबॉल लीग शुरू करने की सिफारिश की है।
समिति की मंगलवार को वर्चुअल बैठक हुई जिसमें देश की विभिन्न घरेलू प्रतियोगिताओं के भविष्य पर चर्चा की गई।
एआईएफएफ ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘लीग के दौरान पूरे भारत में एमेच्योर फुटबॉल प्रतियोगिता होगी जिससे संस्थागत फुटबॉल और निजी कारपोरेशन, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों, राज्य विभागों, मंत्रालय की इकाइयों, पुलिस/रक्षा/अर्द्धसैनिक बल (यूनिट स्तर) और रेलवे (डिविजन स्तर) में खिलाड़ियों की भर्तियों को बढ़ावा मिलेगा।’’
अगर 16 से कम टीम को चुना जाता है तो एकल डिविजन के प्रतियोगिता प्रारूप को अपनाया जाएगा। अगर लीग में 16 से अधिक टीम हिस्सा लेती हैं तो कई डिविजन का प्रारूप अपनाया जाएगा।
समिति ने साथ ही सिफारिश की कि लीग प्रारूप का निर्णय चयनित टीमों के परामर्श से किया जाए। विजेता और उपविजेता टीमों को फेडरेशन कप 2024 में सीधे प्रवेश दिया जाएगा।
समिति ने यह भी सिफारिश की कि सीनियर पुरुष/महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के अंतिम दौर के लिए मेजबान राज्य संघों को प्रतियोगिता के ग्रुप चरणों में भाग लेने से छूट दी जानी चाहिए।
Source: PTI News