एआईएफएफ और आईएमटी गाजियाबाद ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने फुटबॉल के क्षेत्र में शोध, अध्ययन और ‘डाटाबेस’ तैयार करने के लक्ष्य के साथ गाजियाबाद के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (आईएमटी)’ के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर सोमवार को हस्ताक्षर किए।

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने फुटबॉल के क्षेत्र में शोध, अध्ययन और ‘डाटाबेस’ तैयार करने के लक्ष्य के साथ गाजियाबाद के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (आईएमटी)’ के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर सोमवार को हस्ताक्षर किए।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार आईएमटी गाजियाबाद देश का पहला उच्च शिक्षा संस्थान है जहां खेलों में अनुसंधान, अध्ययन और ‘डाटाबेस’ तैयार करने के लिए पहला ‘‘खेल अनुसंधान केंद्र’’ स्थापित किया गया।

इस खेल अनुसंधान केंद्र की कमान युवा लेखक एवं खेल शोधकर्ता डॉ. कनिष्क पांडे को सौंपी गई।

डॉ. पांडे के एमओयू के संदर्भ में कहा, ‘‘आईएमटी संस्थान और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को हमारे खेल अनुसंधान केंद्र को यह जिम्मेदारी सौंपने पर गर्व है। 2047 में भारत को फुटबॉल महाशक्ति बनाने में आईएमटी गाजियाबाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के साथ मिलकर न सिर्फ चरणबद्ध योजनाएं तैयार करेगा बल्कि उन्हें लागू करने में भी अपनी जिम्मेदारी निभाएगा।’’

एआईएफएफ की ओर से एमओयू पर उसके महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरन और आईएमटी गाजियाबाद की ओर से उसके निदेशक डॉ. विशाल तलवार ने हस्ताक्षर किए।

इस एमओयू का उद्देश्य भारत को विश्व स्तर पर फुटबॉल की महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए शोध, गहन अध्ययन और ‘डाटाबेस’ तैयार करना है जिससे कि दीर्घकालिक योजना बनाईं जा सके और उन्हें लागू किया जा सके।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख