मुंबई, 20 दिसंबर ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के हाथों पांचवें टी20 मैच में 54 रन से मिली हार के साथ श्रृंखला 4 . 1 से गंवाने वाली भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम ने इस हार से काफी सबक लिया है ।
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमने पहले 10 . 12 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया । हमें पता है कि उनका खेल कितना दमदार है लेकिन हम उन पर अंकुश नहीं लगा सके । हमने काफी कुछ सीखा है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अपने खेल में कई पहलुओं में सुधार किया । उनसे बहुत कुछ सीखा । जिस तरह से वे चौके लगा रहे थे , हमें भी वैसे ही खेलना होगा । हमारे पास एक महीने का ब्रेक है जिसके बाद विश्व कप की तैयारी करेंगे ।’’
मैच में हैट्रिक लेने वाली आस्ट्रेलिया की गेंदबाज हीथर ग्राहम ने कहा ,‘‘ पता नहीं कैसे यह हैट्रिक हो गई । गेंदबाजों ने हमें शानदार शुरूआत दिलाई । बल्लेबाजी के समय ऐश और ग्रेस ने शानदार खेल दिखाया । मैं अपनी धीमी गेंदों का बखूबी इस्तेमाल करने पर फोकस कर रही थी और उसका फल भी मिला ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप से पहले यह श्रृंखला जीतना बहुत बड़ी बात है । इससे पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला और विश्व कप के लिये हमारा आत्मविश्वास बढा है ।’’
Source: PTI News