पुणे, 16 दिसंबर (भाषा) अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल होने के कारण दूसरी पारी में एक भी ओवर नहीं कर पाए जिससे महाराष्ट्र ने दिल्ली के कमजोर आक्रमण का फायदा उठाकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में शुक्रवार को यहां नौ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
इशांत ने पहली पारी में 20 ओवर किए थे लेकिन दूसरी पारी में वह गेंदबाजी करने के लिए नहीं उतरे। इससे महाराष्ट्र ने 178 रन का लक्ष्य 46 ओवर में हासिल कर दिया। उसकी तरफ से पवन शाह ने नाबाद 87 और कौशल तांबे ने नाबाद 64 रन बनाए।
दिल्ली अगर अपनी दूसरी पारी में 310 रन बना पाया तो उसका श्रेय हिम्मत सिंह की 84 रन की पारी को जाता है।
इशांत के अलावा दिल्ली के एक अन्य गेंदबाज सिमरनजीत सिंह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरी पारी में केवल दो ओवर ही गेंदबाजी कर पाए। उन्होंने पहली पारी में 35 ओवर गेंदबाजी की थी। एक अन्य गेंदबाज मयंक यादव भी पहली पारी के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे।
तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों के चोटिल हो जाने के कारण बाहर हो जाने से दिल्ली के कप्तान यश धुल को पांच स्पिनरों से गेंदबाजी करवानी पड़ी। उन्होंने स्वयं भी गेंदबाजी की।
ग्रुप बी के अन्य मैचों में तमिलनाडु ने हैदराबाद के साथ जबकि सौराष्ट्र ने असम के साथ अपने मैच ड्रॉ खेलकर पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन-तीन अंक हासिल किए।
भाषा
Source: PTI News