इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिसंबर से शुरू होने वाले अपने घरेलू सत्र के दौरान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिसंबर से शुरू होने वाले अपने घरेलू सत्र के दौरान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विभिन्न प्रारूप में खेले जाने वाली इन श्रृंखलाओं में दो टेस्ट के साथ-साथ छह टी20 और तीन एकदिवसीय मैच शामिल हैं।

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा,‘‘अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से होगी जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीम के बीच 14 से 17 दिसंबर के बीच नवी मुंबई में टेस्ट मैच खेला जाएगा।’’

इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी जिसकी शुरुआत 21 से 24 दिसंबर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से होगी। इसके बाद इन दोनों टीम के बीच तीन एक दिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख