आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारत को छह विकेट से हराया

मुंबई, 28 दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया ने तीन बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों की मदद से गुरुवार को यहां तीन मैच की महिला एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत को 21 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी।

मुंबई, 28 दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया ने तीन बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों की मदद से गुरुवार को यहां तीन मैच की महिला एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत को 21 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी।

भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स के 82 रन और पूजा वस्त्राकर के नाबाद 62 रन की बदौलत आठ विकेट पर 282 रन का स्कोर खड़ा किया। यह आस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाफ भारत का सर्वोच्च वनडे स्कोर भी था।

आस्ट्रेलिया ने फोबे लिचफील्ड (78 रन), एलिसे पैरी (75 रन) और तहलिया मैकग्रा (नाबाद 68 रन) के अर्धशतकों से यह लक्ष्य 46.3 ओवर में चार विकेट पर 285 रन बनाकर हासिल कर लिया।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख