इंदौर, चार जनवरी ( भाषा ) भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान ने पांच विकेट लेकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में विदर्भ के खिलाफ मध्यप्रदेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया ।
आवेश ने 19 ओवर में 32 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे विदर्भ के सात विकेट 145 रन पर गिर गए । वह अभी भी मध्यप्रदेश के पहली पारी के 309 रन से 164 रन पीछे है ।
मध्यप्रदेश ने कल के स्कोर छह विकेट पर 234 रन से आगे खेलते हुए कल के स्कोर में 75 रन और जोड़े ।
आवेश ने मध्यप्रदेश को शानदार शुरूआत दिलाकर विदर्भ के कप्तान फैज फजल (8) को पवेलियन भेजा जब स्कोरबोर्ड पर 13 रन ही टंगे थे । इसके बाद उन्होंने अथर्व तायडे ( दो ) और गणेश सतीश ( 0 ) को दो ओवर के भीतर आउट किया । विदर्भ का स्कोर 12 ओवर के बाद तीन विकेट पर 19 रन था ।
आवेश ने अक्षय वाडकर को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और मोहित काले ( 18 ) को भी सस्ते में आउट किया । विदर्भ की आधी टीम 53 रन के स्कोर पर पवेलियन में थी ।
दूसरे छोर से संजय रघुनाथ (53 ) ने छठे विकेट के लिये आदित्य सरवटे ( 40) के साथ 60 रन जोड़े । आवेश ने 31 गेंद में 28 रन की पारी खेली ।
वलसाड में एक अन्य मैच में पंजाब ने गुजरात के 97 रन के जवाब में 286 रन बनाये । निहाल वढेरा ने 123 रन की पारी खेली । वहीं सूरत में जम्मू कश्मीर के पहली पारी के 161 रन के जवाब में रेलवे की टीम 427 रन पर आउट हो गई।
Source: PTI News