श्रीनगर, 28 नवंबर (भाषा) रियाल कश्मीर फुटबॉल क्लब (आरकेएफसी) ने मंगलवार को यहां आई-लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में इंटर काशी एफसी पर 4-0 की बड़ी जीत दर्ज की।
घरेलू दर्शकों की मौजूदगी में इस जीत के बाद आरकेएफसी छह मैचों में 12 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया। टीम ने अपने पिछले मैच में नेरोका एफसी को इसी अंतर से हराया था।
इंटर काशी एफसी के खिलाफ आरकेएफसी के लिए मोहम्मद इनाम (30वां मिनट), कार्लोस लोंबा (66वां मिनट), गनोहेरे क्रिजो (83वां मिनट) और मोहम्मद मकसूद (90+5 मिनट) ने गोल दागे।
Source: PTI News