बर्मिघम, 24 अगस्त ( भाषा ) भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन खेल महासंघ विश्व खेलों (आईबीएसए) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई ।
दृष्टिबाधित क्रिकेट ने पिछले सप्ताह इन खेलों में पदार्पण किया । भारतीय महिला टीम ने 20 अगस्त को आस्ट्रेलिया से पहला मैच खेलकर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी ।
अगले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 185 रन से हराया । इसके बाद आस्ट्रेलिया को फिर 163 रन से मात दी ।
अब फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा ।
पुरूष टीम शुक्रवार को सेमीफाइनल खेलेगी ।
Source: PTI News