आईडब्ल्यूएल में ईस्ट बंगाल की लगातार दूसरी जीत

अहमदाबाद, दो मई (भाषा) ईस्ट बंगाल ने मंगलवार को यहां इंडियन वुमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में माता रुकमणि एफसी को ग्रुप ए मैच में 2-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

अहमदाबाद, दो मई (भाषा) ईस्ट बंगाल ने मंगलवार को यहां इंडियन वुमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में माता रुकमणि एफसी को ग्रुप ए मैच में 2-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

ईस्ट बंगाल ने अपने अभियान की शुरुआत गोकुलम केरल एफसी के खिलाफ हार के साथ की थी लेकिन इसके बाद अपने दोनों मुकाबले जीते।

ईस्ट बंगाल की ओर से मौसमी मुर्मू और रिम्पा हलदर ने गोल दागे।

अन्य मुकाबलों में गोकुलम केरल एफसी ने होप्स एफसी को 3-0 से हराया जबकि मिसाका यूनाईटेड एफसी और मुंबई नाइट्स ने गोल रहित ड्रॉ खेला। स्पोर्ट्स ओडिशा ने कहानी एफसी को 3-0 से हराया।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख