आइजोल, 17 दिसंबर (भाषा) लालछानिमा सेलो के दो गोल की मदद से आइजोल एफसी ने शनिवार को यहां आई-लीग मैच में केनक्रे एफसी को 4-0 से हराया
सेलो ने मैच के शुरूआती हाफ में दो बार (14वें, 25वें) गेंद को नेट में पहुंचाकर टीम को शानदार बढ़त दिलायी।
स्थानापन्न खिलाड़ी डेविड लल्हलानसंगा (47वें) और जेरेमी लालदिनपुइया (68वें) ने दूसरे हाफ में टीम की बढ़त को 4-0 कर दिया।
घरेलू मैदान पर तीसरी जीत के साथ आइजोल एफसी आठ मैचों में 12 अंक के साथ छठे स्थान पर है। केनक्रे के नाम 11 अंक है और टीम तालिका में 11वें स्थान पर है।
Source: PTI News