अलीरेजा से ड्रॉ मुकाबले के बाद गुकेश दूसरे स्थान पर खिसके

विज्क आन जी (द नीदरलैंड), 27 जनवरी (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश यहां टाटा स्टील मास्टर्स के 11वें दौर में फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा के साथ ड्रॉ खेलने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गए।

विज्क आन जी (द नीदरलैंड), 27 जनवरी (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश यहां टाटा स्टील मास्टर्स के 11वें दौर में फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा के साथ ड्रॉ खेलने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गए।

टूर्नामेंट में अब दो दौर का खेल बचा है और उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोडिरबेक ने चीन की महिला विश्व चैम्पियन वेंजुन जू को हराकर तालिका में एकल बढ़त बना ली है। इस जीत के बाद नोडिरबेक के 7.5 अंक हो गये है जबकि गुकेश उनसे आधा अंक पीछे है।

ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने ईरान के परहम माघसूदलू पर शानदार जीत के साथ पोडियम (शीर्ष तीन स्थान) पर अपने अभियान को खत्म करने की उम्मीदों को मजबूत किया। वह 6.5 अंक के साथ हमवतन आर प्रज्ञानानंदा, चीन के वेई यी और हॉलैंड के अनीश गिरी के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

गुजराती ने काले मोहरों से खेलते हुए शानदार कौशल और धैर्य दिखा जीत दर्ज की।

गुकेश और अलीरेजा का मुकाबला काफी करीबी रहा। गुकेश बीच के चाल में अपना दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन ईरान के खिलाड़ी ने उसे विफल कर दिया।

प्रज्ञानानंदा और अलेक्जेंडर डोनचेंको का मुकाबला भी बराबरी पर छूटा। दोनों खिलाड़ियों ने 60 चाल के बाद ड्रॉ पर सहमति जता दी।

चैलेंजर्स वर्ग में भारत के लियोन ल्यूक मेंडोंका शीर्ष स्थान की दौड़ में बने हुए है।  मेंडोंका ने तुर्की के मुस्तफा यिलमाज पर आसान जीत दर्ज की लेकिन तालिका में शीर्ष पर आने के लिए उन्हें किस्मत के साथ की जरूरत होगी।  फ्रांस के ग्रैंडमास्टर मार्क एंड्रिया मारिउजर ने हॉलैंड के लियाम व्रोलिज्क को हराकर 8.5 अंकों के साथ शीर्ष पर अपनी पकड़ मजबूत की।

डी हरिका और दिव्या देशमुख जैसे अन्य भारतीय खिलाड़ी क्रमशः यूएई के ए आर सालेह सलेम और हॉलैंड के इरविन लामी से हार के बाद चार अंक पर बने रहे।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख