अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट वास्तव में उम्मीदों पर खरा उतरा: वायुसेना प्रमुख चौधरी

चंडीगढ़, 15 अप्रैल (भाषा) एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने शनिवार को कहा कि ‘मार्शल ऑफ द इंडियन एयर फोर्स अर्जन सिंह मेमोरियल’ हॉकी टूर्नामेंट वास्तव में अंतरराष्ट्रीय मानकों की तुलना में खेल को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी स्तर तक बढ़ाने की अपनी उम्मीदों पर खरा उतरा है।

चंडीगढ़, 15 अप्रैल (भाषा) एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने शनिवार को कहा कि ‘मार्शल ऑफ द इंडियन एयर फोर्स अर्जन सिंह मेमोरियल’ हॉकी टूर्नामेंट वास्तव में अंतरराष्ट्रीय मानकों की तुलना में खेल को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी स्तर तक बढ़ाने की अपनी उम्मीदों पर खरा उतरा है।

वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘यह जानकर खुशी हो रही है कि पिछले कुछ वर्षों में प्रतिभागी टीमों के खेल मानकों और कौशल के स्तर में काफी वृद्धि हुई है। यह टूर्नामेंट वास्तव में हॉकी के खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तुलना में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी स्तर तक ले जाने की अपनी उम्मीदों पर खरा उतरा है। ’’

टूर्नामेंट के चौथे चरण के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे चौधरी ने रेलवे और चंडीगढ़ एकादश दोनों टीमों को रोमांचक फाइनल खेलने के लिये बधाई दी। इस करीबी मैच में रेलवे ने 5-4 से जीत दर्ज की।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख