अर्चना ने शाओ को हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई

मापुसा (गोवा), 26 जनवरी ( भाषा ) भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी अर्चना कामथ ने विश्व की 53वें नंबर की खिलाड़ी पुर्तगाल की जियेनी शाओ को हराकर विश्व टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर टूर्नामेंट में महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

मापुसा (गोवा), 26 जनवरी ( भाषा ) भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी अर्चना कामथ ने विश्व की 53वें नंबर की खिलाड़ी पुर्तगाल की जियेनी शाओ को हराकर विश्व टेबल टेनिस स्टार कंटेंडर टूर्नामेंट में महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

बेंगलुरू की 23 वर्ष की कामथ ने 9 . 11, 11 . 5, 11 . 5, 8 . 11, 11 . 5 से जीत दर्ज की ।

वहीं पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल में भारत के मानव ठक्कर और मानुष शाह चीनी ताइपै के काओ चेंग जुइ और चुआंग चिह युआन से 7 . 11, 11 . 7, 8 . 11, 9 . 11 से हारकर बाहर हो गए ।

दिया चितले और श्रीजा अकुला भी चीनी ताइपै के चेंग चिंग और लि यु झुन से 9 . 11, 8 . 11, 8 . 11 से हार गई ।

मानुष और दिया को मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में स्पेन के अलवारो रोबलेस और मारिया शियाओ ने 11 . 5, 6 . 11, 12 . 11, 11 . 8, 11 . 6 से हराया ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख