अहमदाबाद, 16 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2036 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए दावा पेश करने की समीक्षा के लिए शुक्रवार को यहां गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य शीर्ष से सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की।
गौरतलब है कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूर्व में घोषणा की थी कि उसका उद्देश्य 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करना है और अधिकारी इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के संपर्क में रहेंगे।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री पटेल के अलावा गुजरात के खेल राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, मुख्य सचिव पंकज कुमार, अहमदाबाद के नगर आयुक्त एम थेनारासन और खेल सचिव अश्विनी कुमार सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।
Source: PTI News