घुटने की चोट के कारण टाटा ओपन महाराष्टू से हटे शीर्ष वरीय सिलिच

पुणे, पांच जनवरी (भाषा) शीर्ष वरीय मारिन सिलिच घुटने की चोट के कारण क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले गुरुवार को टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट से हट गए।

पुणे, पांच जनवरी (भाषा) शीर्ष वरीय मारिन सिलिच घुटने की चोट के कारण क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले गुरुवार को टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट से हट गए।

अमेरिकी ओपन 2014 के विजेता सिलिच को अंतिम आठ के मुकाबले में नीदरलैंड के टेलोन ग्रीक्सपूर से भिड़ना था। सिलिच को हालांकि अभ्यास के दौरान चोट लगी।

सिलिच ने कहा, ‘‘माफ कीजिए कि आज मैं दोबारा प्रतिस्पर्धा पेश करने के लिए नहीं उतर पाऊंगा। आज अभ्यास के दौरान मेरे घुटने में चोट लगी और दुर्भाग्य से कोर्ट पर उतरने के समय तक स्थिति बेहतर नहीं हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस हफ्ते समर्थन के लिए प्रशंसकों का धन्यवाद, यह शानदार था। मैं दोबारा यहां प्रतिस्पर्धा पेश करने के लिए भारत में वापस आने को लेकर उत्सुक हूं।’’

क्रोएशिया के 34 साल के सिलिच यहां पूर्व चैंपियन हैं। उन्होंने 2010 में यहां पुरुष एकल का खिताब जीता था।

दुनिया के 17वें नंबर के एकल खिलाड़ी सिलिच ने प्री क्वार्टर फाइनल में बुधवार को स्पेन के रोबर्टो कारबालेस बेएना को 6-3 3-6 6-1 से हराया था।

नीदरलैंड के ग्रीक्सपूर ने वाकओवर मिलने पर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख