अनुस्तूप के 159 रन से बंगाल के नौ विकेट पर 310 रन

कोलकाता, 20 दिसंबर ( भाषा ) अनुभवी अनुस्तूप मजूमदार के नाबाद 159 रन की मदद से बंगाल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच के पहले दिन मंगलवार को हिमाचल के खिलाफ खराब शुरूआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 310 रन बनाये ।

कोलकाता, 20 दिसंबर ( भाषा ) अनुभवी अनुस्तूप मजूमदार के नाबाद 159 रन की मदद से बंगाल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच के पहले दिन मंगलवार को हिमाचल के खिलाफ खराब शुरूआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 310 रन बनाये ।

पूर्व चैम्पियन बंगाल ने एक समय पर पांच विकेट 44 रन पर खो दिये थे । मध्यम तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा ने 69 रन देकर पांच विकेट चटकाये ।

रिषि धवन को सुदीप कुमार घारामी ने पांच रन पर आउट किया जबकि तेज गेंदबाज कंवर अभिनय ने कप्तान मनोज तिवारी ( तीन) का अहम विकेट लिया ।

इसके बाद मजूमदार और शाहबाज अहमद ने छठे विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी की । मजूमदार ने आठवें विकेट के लिये आकाश दीप के साथ 65 रन जोड़े । शाहबाज ने 49 और आकाश ने 34 रन का योगदान दिया ।

मजमूदार ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी स्कोर बनाते हुए पारी में 21 चौके लगाये ।

खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल 12 ओवर पहले ही खत्म कर दिया गया । ईशान पोरेल छह रन बनाकर मजूमदार के साथ क्रीज पर थे ।

दिमापुर में खेले जा रहे मैच में उत्तर प्रदेश ने नगालैंड के खिलाफ तीन विकेट पर 400 रन बना लिये । माधव कौशिक ने 107 और ध्रुव जुरेल ने 194 रन की पारी खेली ।

देहरादून में ओडिशा की टीम उत्तराखंड के खिलाफ 213 रन पर आउट हो गई ।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख