अदिति तीसरे दौर के बाद खिताब की दौड़ में बरकरार

काएक (सऊदी अरब), 18 फरवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक शनिवार को यहां तीसरे दौर में पहले दो दिनों की तरह प्रदर्शन नहीं कर पायी लेकिन फिर भी उन्होंने तीन अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह 50 लाख डॉलर इनामी अरामको लेडीज सऊदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खिताब की दौड़ में बनी हुई हैं।

काएक (सऊदी अरब), 18 फरवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक शनिवार को यहां तीसरे दौर में पहले दो दिनों की तरह प्रदर्शन नहीं कर पायी लेकिन फिर भी उन्होंने तीन अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह 50 लाख डॉलर इनामी अरामको लेडीज सऊदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खिताब की दौड़ में बनी हुई हैं।

अदिति ने पहले दो दिन 65 और 66 का स्कोर बनाया था लेकिन तीसरे दौर में कमतर प्रदर्शन के कारण वह अमेरिका की लिलिया वू से दो शॉट पीछे हो गई हैं। वू का तीन दिन का स्कोर 67-66-65 रहा।

न्यूजीलैंड की विश्व में नंबर एक लीडिया को ने तीसरे दौर में 66 का कार्ड खेला और वह 17 अंडर के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

अदिति का कुल स्कोर 16 अंडर है और वह एमिली क्रिस्टियन पेडरसन के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।

भाषा

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख