अजय रात्रा ने बीसीसीआई का लेवल तीन का कोचिंग पाठ्यक्रम पूरा किया

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) अजय रात्रा टेस्ट क्रिकेटरों के उस चुनिंदा क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का लेवल तीन का कोचिंग पाठ्यक्रम पूरा किया है।

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) अजय रात्रा टेस्ट क्रिकेटरों के उस चुनिंदा क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का लेवल तीन का कोचिंग पाठ्यक्रम पूरा किया है।

लेवल तीन का कोचिंग पाठ्यक्रम देश में शीर्ष पाठ्यक्रम है।

रात्रा उन चार पूर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने एक साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद बीसीसीआई का लेवल तीन पाठ्यक्रम पूरा किया।

गुजरात के हितेश मजूमदार और तेजस वर्सानी तथा मुंबई के वर्तमान मुख्य कोच ओंकार साल्वी ने भी रात्रा के साथ लेवल तीन की परीक्षा उत्तीर्ण की।

लालचंद राजपूत, सुनील जोशी, बलविंदर संधू, एम वेंकटरमण, रॉबिन सिंह, रघुराम भट्ट, प्रवीण आमरे, अरशद अयूब, विजय भारद्वाज और भरत अरुण अन्य भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने लेवल तीन का प्रमाणपत्र हासिल किया है।

रात्रा 2007 के बाद लेवल तीन पास करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख में 12 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आयोजित किया गया था।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख