बेनोनी, 14 दिसंबर (भाषा) भारत को 14 से 29 जनवरी तक होने वाले शुरूआती अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिये ग्रुप डी में मेजबान दक्षिण अफ्रीका, स्कॉटलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है।
इस टूर्नामेंट में 11 पूर्ण सदस्यों को स्वत: प्रवेश मिला है जबकि स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका के साथ इंडोनेशिया और रवांडा भी बेनोनी और पोचेफस्ट्रूम में चार स्थलों में होने वाली प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे जिसमें 41 मैच खेले जायेंगे।
मजबूत आस्ट्रेलिया ग्रुप ए में बांग्लादेश, श्रीलंका और अमेरिका के साथ है। ग्रुप बी में इंग्लैंड, पाकिस्तान, रवांडा और जिम्बाब्वे हैं। न्यूजीलैंड, आयरलैंड, इंडोनेशिया और वेस्टइंडीज ग्रुप सी में हैं।
प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
सेमीफाइनल और फाइनल पोचेफस्ट्रूम में जेबी मार्क्स ओवल में खेले जायेंगे।
इसके बाद 10 फरवरी से टी20 विश्व कप शुरू होगा।
Source: PTI News