हार के बावजूद वॉलीबॉल क्लब विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे सनबर्ड्स

बेंगलुरू, सात दिसंबर (भाषा) जापान का सुनतोरी सनबर्ड्स गुरुवार को यहां चार बार के चैंपियन ब्राजील के सादा क्रुजेइरो वोलेई के खिलाफ 2-3 की शिकस्त के बावजूद पुरुष वॉलीबॉल क्लब विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बना।

बेंगलुरू, सात दिसंबर (भाषा) जापान का सुनतोरी सनबर्ड्स गुरुवार को यहां चार बार के चैंपियन ब्राजील के सादा क्रुजेइरो वोलेई के खिलाफ 2-3 की शिकस्त के बावजूद पुरुष वॉलीबॉल क्लब विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बना।

टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे सनबर्ड्स ने पूल बी के अपने दूसरे मैच के तीसरे सेट में चार मैच प्वाइंट बचाए और फिर मुकाबले को निर्णायक सेट में खींचकर एक अंक सुनिश्चित करते हुए अंतिम चार में जगह बनाई।

ब्राजील के क्लब सादा ने अपने पहले ही मैच में सनबर्ड्स को 25-21, 31-29, 28-30, 22-25, 15-12 से हराकर दो अंक जुटाए और नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखी है।

टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार 2-3 से हारने वाली टीम को भी एक अंक मिलता है।

पूल बी में सनबर्ड्स के अब चार अंक हो गए हैं। सादा शुक्रवार को करो या मरो के मुकाबले में तुर्की के हल्कबैंक स्पोर कुलुबु से भिड़ेगा।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख