हम अपनी क्षमता का 70 प्रतिशत ही खेल पाये हैं : जूनियर भारतीय हॉकी कोच कुमार

सालालाह (ओमान), 29 मई ( भाषा ) भारतीय जूनियर हॉकी टीम के मुख्य कोच सी आर कुमार का मानना है कि उनकी टीम ने एशिया कप सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है जो अब उसे करना होगा ।

सालालाह (ओमान), 29 मई ( भाषा ) भारतीय जूनियर हॉकी टीम के मुख्य कोच सी आर कुमार का मानना है कि उनकी टीम ने एशिया कप सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है जो अब उसे करना होगा ।

भारत ने चीनी ताइपै को 1 . 0, जापान को 3 . 1, थाईलैंड को 17 . 0 से हराने के अलावा पाकिस्तान से 1 . 1 से ड्रॉ खेला ।

कुमार ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ सेमीफाइनल और फाइनल से पहले कुछ कठिन मुकाबले खेलना हमेशा अच्छा होता है । हमने इसका मजा लिया लेकिन अपनी क्षमता का 70 प्रतिशत ही खेले हैं । बाकी 30 प्रतिशत कमी सेमीफाइनल और फाइनल में पूरी करनी होगी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे इस टीम पर भरोसा है । एशिया कप विश्व कप के लिये क्वालीफायर है और अपनी क्षमता दिखाने के लिये यह अकेला क्वालीफायर है । हम बिना किसी बाधा के विश्व कप में जाना चाहते हैं ।’

जूनियर विश्व कप पांच से 16 दिसंबर तक कुआलालंपुर में खेला जायेगा ।

कुमार ने हालांकि यहां एस्ट्रो टर्फ पर नाराजगी जताई । उन्होंने कहा ,‘‘ टर्फ का इस्तेमाल नहीं हुआ है और इसकी ऊपरी सतह समतल नहीं है और इससे हमें मदद नहीं मिल रही । हर टीम को परेशानी हुई है लिहाजा हमें ही अपना खेल बेहतर करना होगा ।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख