हंगरी दूतावास ने किशोर जेना का वीजा रद्द किया, विश्व चैंपियनशिप में भाग लेना संदिग्ध

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी किशोर कुमार जेना का बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप में भाग लेना संदिग्ध है क्योंकि हंगरी दूतावास ने उनका एक महीने का वीजा रद्द कर दिया है।

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी किशोर कुमार जेना का बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप में भाग लेना संदिग्ध है क्योंकि हंगरी दूतावास ने उनका एक महीने का वीजा रद्द कर दिया है।

श्रीलंका राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 30 जुलाई को 84.38 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाले जेना ने विश्व रैंकिंग कोटा के जरिए इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जगह बनाई थी।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ( एएफआई) ने बुधवार को एक्स ( पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा,‘‘ भाला फेंक के खिलाड़ी किशोर कुमार जेना के लिए यह झटका है क्योंकि दिल्ली स्थित हंगरी दूतावास ने अज्ञात कारणों से उनका एक महीने का वीजा रद्द कर दिया है। उनका विश्व चैंपियनशिप में भाग लेना संदिग्ध है। ’’

एथलेटिक्स महासंघ के सूत्रों ने हालांकि कहा कि महासंघ ने हंगरी दूतावास से इस मामले पर फिर से गौर करने का आग्रह किया है ताकि जेना बुडापेस्ट की यात्रा कर सकें जहां 19 अगस्त से विश्व चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इस प्रतियोगिता में भाला फेंक का क्वालीफाइंग दौर 25 अगस्त जबकि फाइनल 27 अगस्त को होगा।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख