सौ मीटर बाधा दौड़ को 13 सेकंड से कम समय में पूरा करने का ज्योति का लक्ष्य

भुवनेश्वर, 16 जून (भाषा) राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में यहां की उमस भरी गर्मी से खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन 100 मीटर की बाधा धाविका ज्योति याराजी को उम्मीद है कि वह अपनी स्पर्धा को 13 सेकंड से कम समय में पूरा करेंगी।

भुवनेश्वर, 16 जून (भाषा) राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में यहां की उमस भरी गर्मी से खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन 100 मीटर की बाधा धाविका ज्योति याराजी को उम्मीद है कि वह अपनी स्पर्धा को 13 सेकंड से कम समय में पूरा करेंगी।

तेईस साल की ज्योति 27 मई से सात जून तक यूरोप में थी। उन्होंने इस दौरान सात प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जिसमें तीन में उनका समय 13 सेकंड से कम था।

उन्होंने इससे पहले 17 मई को रांची में फेडरेशन कप में 12.89 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता था।

ज्योति से जब अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप में यूरोप के प्रदर्शन को दोहराने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ हां, मैं यहां भी कर सकती हूं। यहां भी प्रतियोगिता कठिन होगी, कई खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। मैं अपने देश में दौड़ रही हूं और मेरा लक्ष्य इसे 13 सेकंड से कम समय में इसे पूरा करना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने दौड़ को शुरू करने के अपने तरीके में सुधार किया है और इसे (13 सेकंड से कम समय लेने पर) लेकर मेरे मन को कोई शंका नहीं है। मुझे विश्वास है कि एक और बार मैं 13 सेकंड से कम समय में अपनी दौड़ पूरी करूंगी।’’

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख